सेमीफाइनल से पहले रिजवान-मलिक को बुखार, देखें-ऑस्ट्रेलिया-पाक के आंकड़े, गावस्कर ने वेंकटेश के लिए कहा...

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज गुरुवार शाम 7.30 बजे से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल होगा। इससे ठीक पहले पाकिस्तानी टीम के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। उसके दो बड़े खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और शोएब मलिक को बुखार है। दोनों ने बुधवार शाम अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने सुबह टीम मैनजमेंट से हल्का बुखार होने की बात कही थी। इसके बाद प्रेक्टिस सेशन से दूर टीम से अलग रखा गया। उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया। हालांकि राहत की बात ये है कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने अब तक अपने पांचों मैच जीते हैं। इनमें विकेटकीपर ओपनर मोहम्मद रिजवान और दाएं हाथ के बल्लेबाज शोएब मलिक की खास भूमिका रही है। रिजवान विश्व कप के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वे कप्तान बाबर आजम के साथ टीम को बढ़िया शुरुआत दे रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ तगड़ी पारी खेली थी। मलिक मिडिल ऑर्डर में मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ धाकड़ खेल दिखाने के साथ स्कॉटलैंड के खिलाफ अर्धशतक ठोका था। इस विश्व कप में उनका स्ट्राइक रेट 187 है।

2009 की चैंपियन है पाकिस्तानी टीम, कंगारुओं को पहले खिताब का इंतजार

सेमीफाइनल में पाकिस्तान जहां जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने पहले खिताब को पाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने के लिए जोर लगाएगा। दोनों के बीच आज तक 23 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 13 पाकिस्तान और 9 ऑस्ट्रेलिया ने जीते, जबकि एक बेनतीजा रहा। टी20 विश्व कप में दोनों 3-3 से बराबर हैं। पाकिस्तानी टीम वर्ष 2009 में टी20 विश्व कप चैंपियन रह चुकी है। उसने फाइनल में श्रीलंका को हराया था।

वह 2007 में रनर अप रही तब भारत से हारी थी। वर्ष 2010 और 2012 में भी पाकिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंची थी। 2010 में उसे ऑस्ट्रेलिया और 2012 में श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया 2010 में फाइनल में इंग्लैंड से सात विकेट से हार गया। इसके अलावा 2007 और 2012 में भी ऑस्ट्रेलिया अंतिम चार में पहुंचा था। 2007 में उसे भारत और 2012 में वेस्टइंडीज ने मात दी।


वेंकटेश को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में विकसित किया जाए : गावस्कर

हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया के पास वेंकटेश के रूप में एक बेहतरीन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर विकसित करने का मौका है। गावस्कर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा कि सबसे छोटे प्रारूप (टी20) में वेंकटेश छह या सात नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। इसके अलावा उनकी मीडियम पेस गेंदबाजी की क्षमता का उपयोग भी किया जा सकता है।

हम 4 ओवर के स्पेल के बारे में बात कर रहे हैं। यदि आप ऐसा कर सकते हैं, तो आपके पास दूसरा विकल्प है। भारत पिछले 3-4 वर्षों में एक विकल्प पर टिका हुआ था और उसने विजय शंकर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को ज्यादा मौका नहीं दिया। वेंकटेश को ज्यादा मौका मिलना चाहिए। आईपीएल में वेंकटेश का बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। उल्लेखनीय है कि हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप में फॉर्म और फिटनेस दोनों के साथ संघर्ष करते नजर आए। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।