भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन 23 विकेट गिरने की अप्रत्याशित घटना घटी है। मेजबान दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमट गई तो टीम इंडिया भी पहली पारी में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहले दिन ही साउथ अफ्रीका की दूसरे पारी में 62 के स्कोर पर तीन विकेट गिर चुके हैं। पहले दिन लगी विकेटों की झड़ी से सबसे ज्यादा नुकसान साउथ अफ्रीका को ही हुआ है। घरेलू मैदान पर अपनी टीम हालत पतली देख बल्लेबाजी कोच ने पिच पर सवाल उठाए हैं।
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस ने कहा कि मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है। बतौर कोच भी यहां अच्छा-खास वक्त गुजारा है। टेस्ट के पहले ही दिन इस पिच को इतना तेज कभी नहीं देखा। आमतौर पर यहां मैच के दूसरे दिन से तेजी आती है। यहां बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको एक जैसे बाउंस की आवश्यकता होती है, लेकिन इस पिच पर तो अनियमित बाउंस है। पिच की कहानी साफ है
एशवेल ने आगे कहा कि आपने देखा होगा कि यहां कुछ गेंद बहुत अधिक उछाल ले रही थीं तो कुछ बहुत ज्यादा नीची जा रही थींं। हमने लेंथ बॉल को भी टप्पा खाने के बाद विकेटकीपर के सिर के ऊपर जाते देखा। मुझे नहीं पता कि यहां ढेर सारे कंस्ट्रक्शन प्रोसेस के कारण पिच पर
कोई प्रभाव पड़ा या फिर कोई और वजह है। लेकिन, इतना साफ है कि दोनों टीम इस पिच पर बल्लेबाजी नहीं कर पाई। इससे कहानी साफ हो जाती है।