गिल ने गंवाया एक और टॉस, भारत की शर्मनाक टॉस हार रिकॉर्ड में इजाफा; जानें आखिरी बार कब जीता था भारत टॉस

लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का अंतिम मुकाबला एक अनोखे और शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ शुरू हुआ। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक बार फिर टॉस हार गई। यह भारत की इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 15वीं टॉस हार है, जो किसी भी टीम के लिए अब तक का सबसे लंबा सिलसिला बन गया है।

सीरीज़ के अब तक के सभी पांच टेस्ट मैचों में शुभमन गिल टॉस जीतने में असफल रहे हैं। इस बार भी इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया, जिससे भारत को फिर पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी। इस निरंतर असफलता ने शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल तो खड़े किए ही हैं, साथ ही टीम इंडिया के टॉस रिकॉर्ड को भी इतिहास में नीचे की ओर धकेल दिया है।

1999 का रिकॉर्ड भी पीछे छूटा

इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड 1999 में वेस्टइंडीज के नाम था, जिसने लगातार 12 टॉस हारे थे। भारत ने हाल ही में लॉर्ड्स टेस्ट में 13वां टॉस हारकर उस रिकॉर्ड को तोड़ा था और अब ओवल टेस्ट में 15वीं टॉस हार के साथ यह नया वैश्विक रिकॉर्ड बन गया है।

भारत ने आखिरी बार कब जीता था टॉस?

भारत ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के दौरान राजकोट में हुए तीसरे मैच में आखिरी बार टॉस जीता था। उसके बाद से टीम इंडिया ने 2 T20I, 3 ODI, और ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबलों में टॉस गंवाए हैं। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन टॉस में किस्मत लगातार भारत से रूठी रही।

टेस्ट सीरीज़ में पांचों टॉस हारना दुर्लभ


5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में किसी एक टीम का सभी टॉस हारना अब तक केवल 14 बार हुआ है। 21वीं सदी में इससे पहले ऐसा सिर्फ एक बार, 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान हुआ था। उस दौरे पर भी भारत सभी टॉस हारा था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्थिति कितनी दुर्लभ और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण है।

भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव


ओवल टेस्ट के लिए भारत की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर और जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम में चार बदलाव हुए हैं, जिसमें सबसे बड़ा झटका स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का बाहर होना रहा। वह चोट के कारण यह टेस्ट नहीं खेल पा रहे हैं।

भारत की प्लेइंग XI


यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग

भारत का टॉस हारने का यह सिलसिला अब केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह टीम की रणनीति और मानसिकता को भी प्रभावित करने लगा है। शुभमन गिल के लिए यह चुनौती सिर्फ मैदान पर प्रदर्शन की नहीं, बल्कि किस्मत को भी अपने पक्ष में करने की बनती जा रही है। क्या अगली सीरीज़ में भारत इस दाग को धो पाएगा या ये सिलसिला और आगे बढ़ेगा — यही देखना बाकी है।