मोहाली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले वनडे में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 277 रन का लक्ष्य दिया है। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। शमी मोहाली में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं। शार्दुल ठाकुर रहे सबसे महंगे
मोहम्मद शमी को छोड़कर अश्विन, जडेजा और बुमराह को 1-1 विकेट मिला, लेकिन इन सबके बीच शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी सवालों के घेरे में है। आज के मैच में शार्दुल सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 78 रन लुटाए और एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया। एशिया कप में भी शार्दुल ने 4 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए थे। एशिया कप में शार्दुल को शमी की जगह खिलाया जा रहा था, लेकिन मोहाली वनडे में उनके प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। शार्दुल के ओवर में छूटा था वार्नर का कैच
ट्विटर पर शार्दुल को लेकर यूजर्स कई तरह के फनी मीम्स तो कई लोग उनकी बॉलिग परफॉर्मेंस को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। शार्दुल ने विकेट के लिए संघर्ष करते हुए भी नजर नहीं आए। उन्होंने कई बार ढीली गेंद डाली, जिनपर उन्होंने बाउंड्री खाई। हालांकि इस दौरान शार्दुल की बदकिस्मती भी देखने को मिली। शार्दुल के ओवर में श्रेयस अय्यर ने वार्नर का आसान सा कैच छोड़ दिया था। इसके बाद तो शार्दुल पूरे मैच में सही लाइन और लेंथ ही खोजते रहे।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 276 रन
शार्दुल ठाकुर की खराब लाइन और लेंथ का ही नतीजा था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उन्हें ही ज्यादा टारगेट कर रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 276 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने सबसे अधिक 52 रन की पारी खेली। निचले क्रम में जोश इंगलिस ने भी 45 रन की पारी खेली।