Second ODI : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, जानें-दक्षिण अफ्रीका-आयरलैंड मैच का भी नतीजा

ब्रिजटाउन। वेस्टइंडीज ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। मेजबान कैरेबियाई टीम ने शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 72 गेंदों पहले चार विकेट से हरा दिया। इंडीज के सामने 188 रन का लक्ष्य था, जो उसने 38 ओवर में हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच निकोलस पूरण ने नाबाद 59 रन बनाए। पूरण की 75 गेंदों की पारी में दो चौके व दो छक्के शुमार रहे। जेसन होल्डर (52 रन, 69 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने भी अर्धशतक जमाया। विकेटकीपर शाई होप ने 38 रन की पारी खेली। कप्तान किरोन पोलार्ड 2 रन ही बना सके। एविन लुईस (1) व डेरेन ब्रावो (0) भी फ्लॉप रहे। मिशेल स्टार्क ने तीन, एडम जम्पा ने दो और एश्टन टर्नर ने एक विकेट लिया।


10वें नंबर पर उतरे एगर ने बनाए सर्वाधिक 41 रन

इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलते हुए कंगारू टीम 47.1 ओवर में 187 रन पर ही ढेर हो गई। 10वें नंबर के बल्लबाज वेस एगर ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। एडम जम्पा व मैथ्यू वेड ने 36-36, स्टार्क ने 19, जोश फिलिप ने 16 व विकेटकीपर कप्तान एलेक्स कैरी ने 10 रन बनाए। अलझारी जोसफ व अकील हुसेन ने 3-3, शेल्डन कॉटरेल ने 2 और होल्डर व हेडन वाल्श ने 1-1 विकेट लिया। उल्लेखनीय है कि इस मैच को दो दिन पहले इंडीज के एक स्टाफ मेंबर के कोविड-19 होने से स्थगित कर दिया गया था। तब टॉस हो चुका था।


दक्षिण अफ्रीका ने किया आयरलैंड का 3-0 से सफाया

बेलफास्ट।
दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान आयरलैंड का तीन मैच की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया। यहां शनिवार को हुए तीसरे व अंतिम टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका 49 रन से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने दो विकेट पर 189 रन बनाए। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 51 गेंदों पर 72 और रीजा हेंडरिक्स ने 48 गेंदों पर 69 रन ठोके। डेविड मिलर 36 और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन 7 रन पर नाबाद लौटे।

सिमि सिंह और बैरी मैक्कार्थी को 1-1 विकेट मिला। जवाब में आयरिश टीम नौ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। कप्तान एंडी बालबिर्नी ने सर्वाधिक 27 और क्रेग यंग ने 22 रन बनाए। तीन गेंदबाजों जॉर्ज लिंडे, लिजाड विलियम्स व वियान मुल्डर ने 2-2 और एंडिले फेहलुक्वायो ने एक विकेट लिया। बावुमा को मैन ऑफ द मैच और मिलर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।