टी20 विश्व कप के लिए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर हर किसी ने हैरानी जताई थी। धवन पिछले दिनों श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम कप्तान थे। हालांकि पूर्व भारतीय चयनकर्ता व विकेटकीपर सबा करीम को धवन की अनदेखी पर कोई आश्चर्य नहीं है।
53 वर्षीय सबा ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे धवन का बाहर होना पहले से ही तय लग रहा था। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान ही विश्व कप में ओपनिंग करने की इच्छा जताई थी। भारत मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल कर सकता है। वैसे मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा के दौरान खुलासा किया था कि धवन अब भी लूप में हैं।
दूसरे फेज में सबसे ज्यादा आरसीबी की टीम में बदलाव
बीसीसीआई
ने शनिवार को आईपीएल-14 के दूसरे चरण के रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की सूची
जारी कर दी है। इस सूची में कुल 16 खिलाड़ियों के नाम हैं। इन 16
खिलाड़ियों में 5 आरसीबी, 4 राजस्थान, 3 पंजाब, 2 दिल्ली और 1-1 मुंबई और
हैदराबाद के खिलाड़ी हैं। आईपीएल-14 के दूसरे चरण का पहला मैच रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई
सुपर किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 27 दिन के
अंदर 31 मुकाबले खेले जाने हैं। फाइनल 15 अक्टूबर को होगा।
दिल्ली
ने एम. सिद्धार्थ व क्रिस वोक्स के स्थान पर कुलवंत खेजरोलिया व बेन
ड्वाशुइस, मुंबई ने मोहसिन खान की जगह रूश कलारिया, पंजाब ने रिले मेरेडिथ,
झाई रिचर्डसन व डेविड मलान की जगह नाथन इलिस, आदिल राशिद व एडन मार्कराम,
राजस्थान ने एंड्रयू टाई, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स व जोस बटलर की जगह
तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, ओशाने थॉमस व एविन लुईस, आरसीबी ने एडम जम्पा,
डेनियल सैम्स, फिन एलन, वाशिंगटन सुंदर व केन रिचर्डसन की जगह वानिंदु
हसारंगा, दुष्मांथा चमीरा, टिम डेविड, आकाशदीप व जॉर्ज गार्टन तथा हैदराबाद
ने जॉनी बेयरस्टॉ की जगह शेरफाने रदरफोर्ड को चुना है।
हर मैच फाइनल की तरह लेगा हैदराबाद : राशिद
आईपीएल-14
में पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अंतिम-4 में पहुंचना काफी
मुश्किल दिख रहा है। पहले चरण में उसे सात में से एक मैच में ही जीत मिली
थी, जबकि छह में हार का सामना करना पड़ा। अब उसे सात में से कम से कम छह मैच
जीतने हैं। टीम के मुख्य खिलाड़ी अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने
कहा है कि उनकी टीम अब हर मैच को फाइनल मैच की तरह लेगी और सीजन का अंत
अच्छी तरह से करना चाहेगी।
राशिद ने हैदराबाद द्वारा ट्वीटर पर पोस्ट किए
गए एक वीडियो में कहा कि हम बाकी बचे सीजन के लिए तैयार हैं। हां हमें पहले
चरण में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, लेकिन हम अच्छा अंत करना चाहेंगे और
हर मैच को फाइनल की तरह लेंगे और अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करेंगे। मैं
अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहा हूं। आखिरी में 15-25 रन टीम के लिए काफी अहम
होते हैं। मेरा ध्यान सही माइंडसेट हासिल करने पर है।