धोनी-कोहली की कप्तानी पर ये है जडेजा की राय, राहुल के लिए बोले गंभीर, गांगुली ने 5वें टेस्ट के लिए कहा...

हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे। जडेजा पर कप्तान विराट कोहली ने इतना भरोसा जताया कि उन्हें चारों टेस्ट में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर वरीयता दी। अब जडेजा आईपीएल-14 के दूसरे फेज के लिए यूएई पहुंच चुके हैं। वे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के सदस्य हैं और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलेंगे।

अब जडेजा ने धोनी और कोहली की कप्तानी को लेकर अपनी रिएक्शन दी है। जडेजा ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मेरे हिसाब से दोनों कप्तानी में काफी अलग है। मुझे लगता है कि धोनी भाई काफी शांत हैं, लेकिन कोहली ज्यादा आक्रामक और फील्ड पर पॉजिटिव कप्तान हैं। दोनों का अलग स्टाइल है टीम को लीड करने का। जडेजा ने माना कि उन्हें धोनी की कमी महसूस होती है। उन्होंने कहा कि धोनी मुझे सही दिशा में गाइड करते थे। हमारा बॉन्ड 12 साल पुराना है।


आईपीएल में राहुल का बेस्ट परफोरमेंस बाकी : गंभीर

भारत के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने लोकेश राहुल से आईपीएल के बाकी सत्र में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा है कि तीनों सत्र में 50 से ऊपर के औसत के बावजूद अभी तक उन्होंने बेस्ट प्रदर्शन नहीं किया है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान राहुल ने इस सत्र में सात मैच में 66 के औसत से रन बनाए हैं। गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘गेम प्लान’ में कहा कि राहुल ने रन बनाए हैं लेकिन हमने यह नहीं देखा कि वे क्या हासिल कर सकते हैं। वे ऐसा सत्र खेल सकते हैं, जैसा कभी कोहली ने खेला था। दूसरी टीमों के बारे में गंभीर ने कहा कि यूएई के हालात गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के अनुकूल हैं। हालात जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को रास आएंगे। आरसीबी के कप्तान कोहली के लिए अलग तरह की चुनौती है।


भारत-इंग्लैंड सीरीज का ही हिस्सा रहेगा टेस्ट : गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच प्रस्तावित एक टेस्ट को सीरीज का 5वां और निर्णायक मैच माना जाना चाहिए। गांगुली ने इस मैच को एकमात्र टेस्ट के रूप में मानने की संभावना से भी इंकार किया। यह टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना था, लेकिन भारतीय खेमे में कोरोनावायरस के सेंध लगाने से इसे ऐनमौके पर रद्द कर दिया गया।

गांगुली ने कहा कि हम चाहते हैं कि सीरीज पूरी हो जाए क्योंकि यह हमारी इंग्लैंड में 2007 के बाद श्रृंखला में पहली जीत होगी। बीसीसीआई का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट वास्तविक प्रारूप है और इससे किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर रद्द कर दिए मैच के भाग्य पर विवाद समाधान समिति (डीआरसी) के फैसले की मांग की है।