सनी ने बताया किसलिए हुआ अश्विन का चयन, पंत ही रहेंगे कप्तान, बाबर ने कप्तानी में बदलाव पर कहा…

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अक्टूबर-नवंबर में ओमान-यूएई में होने वाले विश्व कप के लिए चार साल बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने पिछला मुकाबला 2017 में जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी के स्थान पर पिछले कुछ समय से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को खिलाया जा रहा था। हालांकि कुलदीप व चहल भी फिलहाल आउट ऑफ फॉर्म है ऐसे में टीम इंडिया ने एक बार फिर से अश्विन-जडेजा की जोड़ी पर ही भरोसा जताया है।

हालांकि भारत के महान ओपनर व कमेंटेटर सुनील गावस्कर (सनी) को शक है कि विश्व कप में अश्विन को शायद ही जगह मिले। एक निजी चैनल से बातचीत में गावस्कर ने कहा कि चयनकर्ताओं ने अश्विन को टीम में शामिल करके एक तरह से उन्हें ‘सांत्वना’ प्रदान की है। अश्विन को यह सांत्वना इसलिए दी गई क्योंकि इंग्लैंड में उन्हें एक भी टेस्ट नहीं खिलाया गया और मुझे नहीं लगता कि विश्व कप में उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा। अश्विन की वापसी अच्छी बात है, लेकिन हमें देखना और इंतजार करना होगा कि उन्हें खिलाया जाता है या नहीं। अश्विन की इंग्लैंड दौरे में निराशा को दूर करने की कोशिश की गई है।


आईपीएल-14 में पंत के नेतृत्व में बढ़िया रहा है दिल्ली का प्रदर्शन

आईपीएल-14 के दूसरे फेज के मुकाबले 19 सितंबर से यूएई के तीन स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके लिए सभी टीमों के खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं और क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर प्रेक्टिस में जुट गए हैं। इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को घोषणा की कि बाएं हाथ के अत्यंत प्रतिभाशाली बल्लेबाज व विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम के कप्तान कायम रहेंगे। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि जेएसडब्ल्यू-जीएमआर के सह स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज घोषणा करती है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2021 के बाकी सत्र में टीम के कप्तान के रूप में बरकरार रहेंगे।

भारत में कोविड-19 के कई मामले आने के बाद मई में आईपीएल निलंबित किए जाने से पहले दिल्ली ने चोटिल श्रेयस अय्यर के स्थान पर कप्तानी संभाल रहे पंत की अगुआई में शानदार प्रदर्शन किया था। अब श्रेयस की वापसी हो चुकी है। दिल्ली ने पिछले साल पहली बार श्रेयस की कप्तानी में फाइनल में जगह बनाई थी। आईपीएल-14 में दिल्ली ने 8 में से 6 मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में पहले स्थान पर है।


पाकिस्तानी कप्तान बाबर का ध्यान न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज पर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम के नेतृत्व में बदलाव की बातों को खारिज करते हुए कहा कि उनका ध्यान न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज जीतने पर है। बाबर ने गुरुवार को वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में कहा कि मुझे चुनी हुई टीम में पूरा विश्वास है। हर बार की तरह मैंने चयन बैठक में सलाह दी थी। यह किसी एक व्यक्ति की टीम नहीं है। मुझे लगता है कि बोर्ड अधिकारी और मुख्य चयनकर्ता भी चयन को लेकर स्थिति साफ कर चुके हैं इसलिए मैं भी पूरी तरह से टीम का समर्थन कर रहा हूं।

मुझे कप्तानी के बदलाव के बारे में कुछ नहीं बताया गया और न ही मैंने ऐसा कुछ सुना है। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद कीवी टीम कम नहीं है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पाकिस्तान और टी20 विश्व कप के मेजबान यूएई के हालात मिलते-जुलते हैं।