भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। यह उनके टेस्ट करियर का आठवां शतक है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में मुश्किल समय में शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। उनकी पारी के दम पर ही भारत ने पहली पारी में 245 रनों का स्कोर खड़ा किया।
राहुल ने मुश्किल वक़्त पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 137 गेंद पर 14 चौके और चार छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। राहुल ने दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। इससे पहले 2021-22 में केएल राहुल ने इसी मैदान में 260 गेंदों में 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसी के साथ राहुल सेंचुरियन में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए। राहुल बतौर विकेट कीपर एशिया के बाहर शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ हैं। इससे पहले ऋषभ पंत चार बार, विजय मांजरेकर, अजय रात्रा और ऋद्धिमान साहा एक - एक बार ऐसा कर चुके हैं। भारतीय विकेटकीपर का टेस्ट शतक (एशिया से बाहर)
ऋषभ पंत: 4 शतक
विजय मांजरेकर: एक शतक
अजय रात्रा: एक शतक
ऋद्धिमान साहा: एक शतक
केएल राहुल: एक शतक
केएल राहुल का विदेशी सरजमीं पर यह सातवां शतक है। इससे पहले राहुल ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाए हैं। राहुल के करियर का यह तीसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट है। इससे पहले उन्होंने 2021 और 2014 में भी बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला है। राहुल का टेस्ट डेब्यू ही बॉक्सिंग डे टेस्ट में हुआ था। 26 दिसंबर 2014 में राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर 2021 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। फिर से उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट पर ही शतक लगाया है।