पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हुआ है। मलिक का नाम मैच फिक्सिंग मामले में सामने आया था। इसके बाद उनकी टीम फॉर्च्युन बरिशाल ने उनके साथ क्रिकेट कॉन्टैक्ट खत्म करने की बात कही थी। पर, अब यह पूरा मामला ही पलट गया है। BPL टीम फॉर्च्युन बरिशाल के मालिक मिज़ानुर रहमान ने अब यू-टर्न ले लिया है और उन दावों का खंडन किया है कि फिक्सिंग के संदेह में शोएब मलिक का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है।
मिज़ानुर रहमान ने एक वीडियो संदेश जारी किया, इसमें उन्होंने कहा- शोएब मलिक के बारे में अफवाह फैलने पर मुझे गहरा अफसोस है। वो वह एक महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमें अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। इसलिए हमें इसे लेकर हंगामा नहीं करना चाहिए। हम लगातार दो मैच हार गए इसलिए हमें आने वाले मैचों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उम्मीद है कि हम पलटवार करेंगे। वीडिये के अंत में उन्होंने फॉर्च्यून बरिशाल के फैन्स को धन्यवाद कहा।
पहले दिया था ये बयान
इससे पूर्व फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बरिशाल ने फिक्सिंग के संदेह के बाद शोएब मलिक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की बात कही थी। खुलना राइडर्स के खिलाफ शोएब मलिक ने एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंकी थीं, जिसके बाद संदेह पैदा हुआ। मलिक ने तीन मौकों पर ओवर स्टेप किया। इसके बाद टीम मालिकों ने उनका अनुबंध समाप्त करने का फैसला किया था। मलिक ने मैच दौरान बल्ले से छह गेंदों पर सिर्फ पांच रन बनाए थे। पहले कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की पुष्टि फॉर्च्यून बरिशाल टीम मालिक मिजानुर रहमान ने ही की थी।
शोएब मलिक: 1 ओवर में 3 नोबॉल 18 रन41 साल के शोएब मलिक ने पारी का चौथा ओवर किया, जिसमें उन्होंने 3 नोबॉल फेंकी। ओवर की आखिरी गेंद पर मलिक ने लगातार 2 नोबॉल फेंकी। दूसरी बार में नोबॉल पर चौका भी लगा। जबकि आखिर में फ्रीहिट पर छक्का लगा। इस तरह मलिक ने मैच में सिर्फ एक ओवर
किया, जिसमें 18 रन लुटा दिए।
मलिक ने अपने ओवर की शुरुआती 5 बॉल पर सिर्फ 6 ही रन दिए थे। मगर उन्होंने आखिरी बॉल पर लगातार दो नोबॉल करते हुए एक चौका और एक छक्का खाया। इस तरह आखिरी बॉल पर मलिक ने 12 रन लुटा दिए। इसको लेकर वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे, तब फैन्स ने मैच
फिक्सिंग को लेकर जांच की मांग की थी। आखिर में खुलना टाइगर्स ने 18 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था।
शोएब मलिक का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
35 टेस्ट, 1898 रन, 32 विकेट
287 वनडे, 7534 रन, 158 विकेट
124 T20I, 2435 रन, 28 विकेट