IPL-14 : जीत के बाद एमएस धोनी ने इन 2 बल्लेबाजों को सराहा, पोलार्ड ने ये बताए हार के कारण

दाएं हाथ के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल-14 के दूसरे फेज में जीत के साथ शुरुआत की। चेन्नई ने रविवार रात दुबई में खेले गए मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया। इसके साथ ही चेन्नई अंकतालिका में टॉप पोजिशन पर आ गई। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी कर छह विकेट पर 156 रन बनाए। रुतुराज ने अविजित 88 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 136/8 रन ही बना सकी। ड्वेन ब्रावो ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए।

मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी (नाबाद 50) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे। जीत के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि जब आप 30/4 पर होते हैं तो आप बोर्ड पर कुछ सम्मानजनक स्कोर प्राप्त करना चाहते हो। रुतुराज और ब्रावो ने अपेक्षा से भी ज्यादा काम किया। हमें 140 तक पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने असाधारण बल्लेबाजी कर हमें 160 के स्कोर तक पहुंचा दिया। विकेट थोड़ा डबल पेस वाला था और शुरुआत में धीमा था।


अंबाति रायुडू की चोट पर धोनी ने कहा…

मुझे उम्मीद थी कि मैं आठवें या नौवें ओवर में मैदान पर जाऊंगा। फिर वहां से मैच निकल जाएगा। लेकिन कई बार जब आप सोचते हो तो स्थितियां और भी ज्यादा कठिन हो जाती हैं। विकेट गिरने के साथ ही जोखिम बढ़ गया। हर पारी में एक बल्लेबाज होता है जोकि अंत तक खेलता है जबकि बाकी योगदान देते हैं। रही गेंदबाजी की बात तो आपको ऐसी स्थिति में यह देखने की जरूरत होती है कि आपके पास कितने तेज गेंदबाज हैं और वे ओवरों को फेंकने में कितना समय लेते हैं। यदि कोई तेज गेंदबाज लंबा रन-अप लेता है तो वह समय बर्बाद करता है। यह कप्तानों के लिए कठिन होता है। धोनी ने अंबाति रायुडू की चोट के लिए कहा कि उनका हाथ टूटा नहीं है। उनके पास अभी चार दिन हैं और इससे उन्हें रिकवर होने में मदद मिल जाएगी।


साझेदारी बनाने में रहे नाकाम : पोलार्ड

हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान किरोन पोलार्ड ने कहा कि हम साझेदारी बनाने में नाकाम रहे जिस वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा। हमें साझेदारी बनानी चाहिए थी। हम इससे अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। 20 रन से हारना यह बहुत बड़ा अंतर है। चेन्नई की टीम के बल्लेबाजों ने लय को बनाए रखा और आखिरी तक ले गए जो हमारी टीम नहीं कर पाई। हमें उनकी गलतियों से सबक लेना होगा क्योंकि उन्होंने पावरप्ले के दौरान काफी विकेट गंवा दिए थे। हमारे किसी एक बल्लेबाज को अंत तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। हमारे कुछ विकेट आसानी से गिर गए। इस स्तर पर हम इसे ऐसे नहीं जाने दे सकते, लेकिन हमारे पास अभी भी 6 मैच हैं।