सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल-12 में हर हफ्ते कोई न कोई फिल्मी हस्ती आती है। इस वीकेंड प्रख्यात संगीतकार बप्पी लहरी और सदाबहार एक्ट्रेस रीना रॉय गेस्ट जज के रूप में समां बाधेंगे। इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स इन सितारों के हिट गाने पेश करके उन्हें एक यादगार ट्रिब्यूट देंगे। लंबे समय बाद रीना रॉय को देख सभी कंटेस्टेंट और जज हिमेश रेशमिया, अनु मलिक व सोनू कक्कड़ झूम उठे। इन सालों में एक्ट्रेस का लुक बेहद बदल गया, लेकिन जोश वैसा ही दिखा।
वे उनके मशहूर गाने निशा... पर कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर थिरकीं। कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल और सायली कांबले ने जब रीना के गाने गाए तो एक्ट्रेस के कदम नहीं रुके। जब अरुणिता ने ‘शीशा हो या दिल हो टूट जाता है' गाया तो रीना स्टेज पर पहुंचीं और लिप सिंक किया। फिर वे बोलीं, 'ऐसा कोई है जिसका दिल न टूटा हो?' मोहम्मद दानिश ने ‘आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है’ गाया, जिस पर रीना ने कहा कि सिंगर ने उनका दिल छू लिया।
एक्ट्रेस ने शेयर की शूटिंग के दिनों की यादें
रीना रॉय ने
अपनी शूटिंग के दिनों से जुड़ीं कुछ यादें भी ताजा कीं। उन्होंने जितेंद्र
की समय की पाबंदी को लेकर कमेंट करते हुए कहा कि वे स्वर्गीय ओमप्रकाशजी की
ज्यादातर फिल्मों में मेरे को-स्टार रहे हैं। मुझे कहना पड़ेगा कि मैंने
कभी किसी एक्टर को, यहां तक कि अमिताभ बच्चनजी को भी, जितेंद्रजी जितना समय
का पाबंद नहीं देखा। मुझे अब भी याद है कि जब भी हमारा सुबह का शूट होता
था, तो जीतूजी सभी को सुबह 5 बजे बुला लिया करते थे। मैं उनके जोश और
उत्साह को बहुत पसंद करती हूं।
अंतिम बार रिफ्यूजी फिल्म में आई थीं नजर
रीना
रॉय ने साल 2000 में फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था और इसके कई सालों
बाद वे पब्लिक में तब नजर आईं जब साल 2012 में राजेश खन्ना का निधन हुआ
था। आपको बता दें कि रीना ने वर्ष 1972 से लेकर 1985 तक फिल्मों में लीड
रोल प्ले किए। उन्होंने वर्ष 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से
शादी करने के बाद फिल्में छोड़ दीं। हालांकि वर्ष 1992 में फिल्मों में
वापसी की, पर सफलता नहीं मिली। वर्ष 2000 में आई अभिषेक बच्चन और करीना
कपूर स्टारर 'रिफ्यूजी' रीना की आखिरी फिल्म थी। बताया जाता है कि वे अब
बहनों के साथ एक्टिंग स्कूल चलाती हैं।