यूं तो भारतीय टीम कई सालों से मैदान पर जौहर दिखा रही है, लेकिन वर्ष 1983 में मिली विश्व कप जीत के बाद से देश में क्रिकेट को लेकर जूनुन बढ़ता ही गया। यहां तक की इस खेल को धर्म और देशभक्ति से जोड़ा जाने लगा। आज यानी 25 जून को हमारी पहली वनडे विश्व कप जीतने की उपलब्धि के 38 साल पूरे हो गए हैं।
तब भारत ने दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाकर इतिहास रचा था। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर पिछले दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। भारत ने ग्रुप बी में खेले गए छह मैच में से चार में जीत दर्ज कर ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को मात दी थी।
दूसरी ओर कैरेबियाई टीम की नजर खिताबी हैट्रिक पर थी। वैसे तो विश्व कप जीतने में हर खिलाड़ी का अहम योगदान रहा, लेकिन कपिल की जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 175 रन की पारी सबसे महत्वपूर्ण रही। इसके दम पर भारतीय टीम ग्रुप स्तर पर ही बाहर होने से बच गई। इस पारी में कपिल ने 138 गेंदों पर 16 चौके और छह छक्के उड़ाए।
श्रीकांत रहे टॉप स्कोरर, पुछल्ले बल्लेबाजों का अहम योगदान
फाइनल
में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 54.5 ओवरों में सभी विकेट
गंवाकर 183 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें क्रिस श्रीकांत ने सबसे अधिक 38
रन बनाए। सुनील गावसकर 2 ही रन बना सके। संदीप पाटिल ने 27 और मोहिंदर
अमरनाथ ने 26 रन का योगदान दिया। टीम ने 130 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे।
मदनलाल ने 17 और सैयद किरमानी ने 14 रन बनाकर सम्मानजनक स्कोर पहुंचाया।
एंडी रॉबर्ट्स ने तीन विकेट लिए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज
के पास तब बेहतरीन बल्लेबाज थे और लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं था।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहिंदर अमरनाथ और मदनलाल ने उन्हें रोकने में
अहम भूमिका निभाई।
मोहिंदर की गेंदबाजी और कपिल के कैच ने किया कमाल
मोहिंदर
ने 12 रन पर तीन विकेट लिए, वहीं मदनलाल ने भी तीन विकेट हासिल किए। इंडीज
की पारी 140 रन पर ही सिमट गई। विस्फोटक बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का कपिल
देव के हाथों कैच आउट होना सबसे शानदार था। उनके बल्ले से निकला शॉट लंबा
था और सभी को लगा कि यह छक्का होगा, लेकिन बाउंड्री के पास खड़े कपिल ने
शानदार तरीके से कैच कर देशवासियों को खुश होने का बड़ा मौका दिया।