भारत वि. श्रीलंका : जानें-जीत के बाद क्या बोले मैन ऑफ द मैच पृथ्वी शॉ और कप्तान शिखर धवन

भारत ने रविवार को कोलंबो के एम. प्रेमदासा स्टेडियम में तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में सात विकेट से रौंद दिया। दूसरा वनडे मंगलवार (20 जुलाई) को खेला जाएगा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए। भारत ने जवाब में 36.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रन बनाए।

वहीं, एक और बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने 59 रन की पारी खेली। दाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों पर 43 रन बनाए। उनकी पारी में नौ चौके शुमार रहे। पृथ्वी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद जब पृथ्वी से पूछा गया कि जब वे पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाले थे, तब कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे क्या कहा, तो उन्होंने कहा कि राहुल सर ने कुछ नहीं कहा था।

पृथ्वी के हेलमेट पर लगी थी गेंद, बोले…

मैं अपना नेचुरल खेल खेलने और खराब गेंद का इंतजार करने के इरादे से मैदान पर उतरा था। हम स्कोर को लगातार आगे बढ़ाते रहना चाहते थे और पिच काफी अच्छी थी। पहली पारी में पिच अच्छी थी, लेकिन दूसरी पारी में यह और बेहतर हो गई थी। पृथ्वी को बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट पर गेंद लगी थी। उन्होंने बताया कि सब ठीक है। हो सकता है कि सिर पर चोट लगने के बाद मेरा ध्यान थोड़ा हट गया हो, लेकिन उससे पहले मैं अपने खेल का आनंद ले रहा था। उल्लेखनीय है कि पृथ्वी इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में विफल रहने के बाद टीम से बाहर कर दिए गए थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर वापसी की है।


दूसरे छोर से बल्लेबाजी देखना अच्छा लग रहा था धवन को

मैच के बाद कप्तान शिखर धवन ने कहा कि वे टीम के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। धवन ने कहा कि हमारे अधिकतर खिलाड़ियों ने कम उम्र में खेलना शुरू कर दिया है। वे अब परिपक्व हो चुके हैं। जिस तरह से खिलाड़ियों ने आज खेल दिखाया उससे मैं बेहद खुश हूं। मैं जानता था कि विकेट पर थोड़ा टर्न है लेकिन जिस तरह से हमारे स्पिन गेंदबाजों ने गेंदबाजी की वह काफी अच्छा रहा है। इससे हमने मैच पर पकड़ बनाई रखी। मुझे दूसरे छोर से बल्लेबाजी देखना बहुत अच्छा लग रहा था। जिस तरह से हमारे युवा आईपीएल में खेलते हैं और उन्हें जो माहौल मिलता है उससे उनका आत्मविश्वास बहुत ऊंचा रहा। पृथ्वी और ईशान ने 15 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया था।