Sad News-अब यह ऑलराउंडर भी इंग्लैंड दौरे से बाहर, Good News-भारतीय टीम से जुड़े ऋषभ पंत

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह काफी महत्वपूर्ण सीरीज है। विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम इंडिया जीत दर्ज कर साबित करना चाहेगी कि उसे विदेशी धरती पर भी कम नहीं समझा जाए। हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम की राह में अड़चनें आती जा रही हैं। दरअसल भारत के तीन खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। ओपनर शुभमन गिल और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान के बाद ताजा नाम ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का है। सुंदर को पिछले कुछ वक्त से अंगुली में परेशानी थी। दिक्कत और बढ़ गई जब वे तीन दिवसीय अभ्यास मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे थे। सुंदर एक सप्ताह के अंदर भारत के लिए उड़ान भरेंगे।

आवेश की जैसे सुंदर के भी अंगुली में फ्रेक्चर

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता के शर्त पर पीटीआई को बताया कि हां, सुंदर की अंगुली में भी आवेश की तरह फ्रेक्चर है। आवेश के अंगूठे की हड्डी खिसक गई है। दोनों टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं और स्वदेश लौटेंगे। उन्हें फिर से गेंदबाजी करने में लगभग पांच सप्ताह का समय लगेगा और ऐसे में उनका यहां रुके रहने का कोई फायदा नहीं होगा। मोहम्मद सिराज की शॉर्ट गेंद पर सुंदर की अंगुली पर चोट की गंभीरता का पता उनके पवेलियन लौटने पर चला जब उनका दर्द असहनीय हो गया। पहला टेस्ट 4 अगस्त से नॉटिंघम, दूसरा 12 अगस्त से लॉर्ड्स, तीसरा 25 अगस्त से हेडिंग्ले, चौथा 2 सितंबर से ओवल और पांचवां टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।


बीसीसीआई ने शेयर की पंत की फोटो

विकेटकीपर और बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत कोविड-19 से उबरने के बाद गुरुवार को भारतीय टीम के पास लौट आए हैं। पंत का 8 जुलाई को कोरोनवायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया था। इसके बाद से वे बीसीसीआई मेडिकल टीम की कड़ी निगरानी में आइसोलेट थे। उन्होंने यूके के दिशानिर्देशों के अनुसार 10 दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया। टीम से जुड़ने से पहले पंत का सोमवार को कोविड-19 और हार्ट टेस्ट किया गया। इसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई और वे डरहम पहुंचे।

बीसीसीआई ने पंत की तस्वीर शेयर की और लिखा, हैलो ऋषभ पंत, आपको टीम इंडिया में वापस पाकर बहुत अच्छा लगा। पंत मास्क पहने दोनों हाथों से थंब्स अप करते नजर आ रहे हैं। पंत के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण, रिद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन और दयानंद गरानी (मालिश करने वाले) की पहचान पंत के करीबी संपर्कों के रूप में की थी, जो 14 जुलाई को आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद पॉजिटिव आने के बाद होटल रूम में आइसोलेट हैं।