मोहाली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है। यहां उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। मगर इस मुकाबले से पहले ही अफगान टीम को एक तगड़ा झटका लगा है।
टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। पहले माना जा रहा था कि राशिद आखिरी दो मैच में खेल सकते हैं। मगर अब ऐसा नहीं है। राशिद पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह बात अफगान टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने खुद बताई है।
मोहाली टी20 मुकाबले से पहले जादरान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वो (राशिद) पूरी तरह फिट नहीं हैं, लेकिन टीम के साथ यात्रा जरूर करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि वो जल्द से जल्द फिट हों। वो डॉक्टर के साथ रहकर रिहैब कर रहे हैं और हम उन्हें पूरी सीरीज में मिस करेंगे।'
भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूलपहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से
सीरीज के लिए भारत और अफगानिस्तान की टीमें:
भारतीय टीम
रोहित
शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा,
रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे,
वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश
खान और मुकेश कुमार।
अफगानिस्तानी टीमइब्राहिम
जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल
(विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी,
करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक
फारूकी, फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद और
गुलबदीन नायब।