Euro Cup : इटली ने नं.1 टीम बेल्जियम को हरा बनाई सेमीफाइनल में जगह, स्पेन भी जीता

यूरो कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इटली ने दुनिया की नं.1 टीम बेल्जियम को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इटली की ओर से निकोलो बारेला और लोरंजो इंसिने ने 1-1 गोल दागा। दूसरी ओर, बेल्जियम के लिए रोमेलू लुकाकू ने एकमात्र गोल किया। इसके साथ ही इटली ने विजय रथ को भी कायम रखा। इटली पिछले 32 मैच से अपराजित रही है। दूसरे हाफ में बेल्जियम को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन इटली के डिफेंडर चट्टान की तरह डटे रहे। इटली का सामना अब मंगलवार को वेम्बले स्टेडियम में स्पेन से होगा।


स्पेन ने पेनल्टी शूटआउट में स्विट्जरलैंड को हराया

स्पेन ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में स्विजरलैंड को 3-1 से हराया। सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) में खेले गए मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं, जबकि शूटआउट में स्पेन के 3 खिलाड़ियों ने गेंद जाल में उलझाते हुए स्विस टीम के सपने को ध्वस्त कर दिया। स्विस टीम के लिए शूटआउट में मारियो गावरानोविक ही विपक्षी गोलकीपर 24 वर्षीय यूनेई सिमोन को छका सके। इस तरह सिमोन एक बार फिर हीरो बन गए। दूसरी ओर, स्पेनिश टीम के लिए मिकेल ओयार्जाबाल, गेरार्ड मोरिनो और दानी ओल्मो ने गोल दागने में सफलता हासिल की।


स्विट्जरलैंड ने दागा आत्मघाती गोल

इससे पहले स्पेन ने मैच की दमदार शुरुआत की। हालांकि उसे पहला गोल आत्मघाती गोल के रूप में मिला। पहले हाफ के 8वें मिनट में स्विस खिलाड़ी गेंद को क्लीयर करने के चक्कर में अपने ही नेट में डाल बैठे। इसके बाद पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी। दूसरे हाफ में स्विस और स्पेनिश खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल खेला, लेकिन स्विट्जरलैंड के जेरदान शाकिरी को गोल करने में सफलता मिली। उन्होंने 68वें मिनट में फ्रेउलर के शानदार पास पर दमदार गोल दागा।