पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब न्यूजीलैंड जीतने में सफल रहा। उसने इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेले गए फाइनल में दुनिया की नंबर एक टीम भारत को आठ विकेट से हराया। दूसरी डब्ल्यूटीसी के नए राउंड का आगाज भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में चार अगस्त से खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के साथ होना है।
इंग्लैंड को डब्ल्यूटीसी-1 का खिताबी दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। इस बार इंग्लैंड कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कहा है कि अब रोटेशन नीति को छोड़ने का समय आ गया है, जिससे कि भारत के खिलाफ और फिर एशेज सीरीज में सबसे मजबूत संभावित टीम उतारी जा सके और इंग्लैंड फाइनल को टीवी पर देखने के बजाय इसके लिए चुनौती पेश कर सके।
भारी पड़ी थी रोटेशन पॉलिसी, गंवाई भारत से टेस्ट सीरीज
उल्लेखनीय
है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की रोटेशन नीति तब पूरी
दुनिया में चर्चा का विषय बन गई थी जब इस साल के शुरू में उन्होंने भारत के
खिलाफ उसके घर में अपनी सबसे मजबूत टीम नहीं उतारी। इंग्लैंड ने पहला
टेस्ट जीतने के बाद सीरीज 1-3 से गंवा दी। इसके साथ ही इंग्लैंड फाइनल की
दौड़ से बाहर हो गया। जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड पहले दो टेस्ट नहीं खेले
थे।
विकेटकीपर जोस बटलर पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे। केविन
पीटरसन, इयान बेल और माइकल वॉन सहित इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों ने
रोटेशन पॉलिसी की आलोचना की थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो वेबसाइट ने रूट के हवाले
से कहा कि हम ऐसे समय में आ गए हैं जहां आराम और रोटेशन की नीति को पीछे
छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि अगर सभी फिट हुए तो हम
अपनी सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम उतारेंगे। यह काफी रोमांचक होगा और मैं इसे
लेकर उत्साहित हूं।
‘दो तगड़ी टीमों के खिलाफ खेलने हैं 10 टेस्ट’
रूट
ने कहा कि अब हमें दो तगड़े प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 10 बेहद कड़े टेस्ट
खेलने हैं लेकिन यह हमारे पास दमदार क्रिकेट खेलने का शानदार मौका है और
अगर सभी फिट और उपलब्ध हुए तो हमारे पास अच्छी टीम होगी। भारत के खिलाफ
कड़ी सीरीज एशेज की परफेक्ट तैयारी होगी और इसलिए जरूरी है कि सर्वश्रेष्ठ
खिलाड़ी उपलब्ध रहें। मैं चाहता हूं कि अगले पांच टेस्ट के दौरान हम सबसे
मजबूत टीम उतारने का प्रयास करें। ऐसा हम विशेषकर एशेज की तैयारी के लिए
करेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि इन बड़े मुकाबलों के दौरान सभी टॉप फॉर्म
में हों। मैं उम्मीद करता हूं कि हमें सभी खिलाड़ियों के बीच से टीम चुनने
का मौका मिलेगा।