इस पूर्व भारतीय ओपनर ने चुनी विश्व टेस्ट एकादश, कोहली नहीं पर इन 3 भारतीयों को दी जगह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन (इंग्लैंड) में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था। बरसात की बाधा के कारण टेस्ट में छठे दिन (रिजर्व डे) का इस्तेमाल करना पड़ गया। न्यूजीलैंड ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। भारतीय फैंस के साथ पूर्व क्रिकेटर्स को यह नतीजा अभी तक नहीं पचा है।

कीवी टीम की सबसे दिलचस्प बात ये रही कि वो अपने घर में डब्ल्यूटीसी के सभी मुकाबले जीतने में सफल रही। न्यूजीलैंड ने भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज से 2-2 टेस्ट जीते। अब भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और आकाश चोपड़ा ने एक विश्व एकादश चुनी है जो न्यूजीलैंड को उसकी सरजमीं पर हरा सकती है। खास बात ये है कि इस टीम में चोपड़ा ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को नहीं रखा।


ओपनिंग में रोहित शर्मा पर जताया भरोसा

हालांकि चोपड़ा ने भारत के 3 खिलाड़ियों को चुना है। चोपड़ा की टीम में ऑस्ट्रेलिया के चार, इंग्लैंड के तीन और श्रीलंका का एक खिलाड़ी है। आकाश ने रोहित शर्मा और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है। हालांकि फाइनल में रोहित भी कोई कमाल नहीं कर पाए थे। वे एक बार सेट होने के बाद लंबी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं। डब्ल्यूटीसी के टॉप स्कोरर कंगारू खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन भी टीम में हैं।


जो रूट को मिली कप्तानी

टीम की कमान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को सौंपी है। विकेटकीपिंग का जिम्मा पंत, स्पिन विभाग का मोर्चा रविचंद्रन अश्विन संभालेंगे। अश्विन डब्ल्यूटीसी में टॉप विकेट टेकर हैं। अश्विन बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 43 वर्षीय आकाश को 10 टेस्ट खेलने का मौका मिला था। वे पिछले काफी समय से कमेंट्री कर रहे हैं।

विश्व टेस्ट एकादश : रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, मार्नस लाबुशेन, जो रूट (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोश हेजलवुड।