कोरोनावायरस के कारण भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज 4 दिन आगे खिसका दी गई है। इससे दौरे पर खेले जाने वाले सभी 6 मैच (3 वनडे और टी20) का कार्यक्रम बदल गया है। कहा जा रहा है कि श्रीलंका आर्थिक नुकसान से बचने के लिए अपने दूसरे दर्जे की टीम भी उतार सकता है। यह खबर सामने आने के बाद दाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने चुटकी ली है। चोपड़ा का मानना है कि श्रीलंका की वर्तमान टीम ही इतनी कमजोर है कि वो भारत से शायद ही जीते, अगर दूसरे दर्जे की टीम हुई तो फिर सीरीज का कोई फायदा नहीं होगा।
यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया वीडियो
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब
चैनल पर पोस्ट किए वीडियो में कहा कि श्रीलंका ने दो टीम तैयार की हुई हैं।
एक टीम आइसोलेशन में है जो कि इंग्लैंड से लौटी है, वहीं दूसरी टीम
दांबुला में प्रेक्टिस कर रही है। श्रीलंका की पहली वाली टीम ही काफी कमजोर
है। श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी ही मानते हैं कि अगर श्रीलंका की मुख्य टीम
ही भारत के खिलाफ एक मैच जीत जाए तो ये चमत्कार होगा क्योंकि भारत की
दूसरे दर्जे की टीम उनकी मुख्य टीम से बेहतर है।
अगर श्रीलंका की
दूसरे दर्जे की टीम मैदान में उतरी तो कोई मुकाबला ही नहीं होगा। अगर
कंपीटिशन नहीं होगा तो मजा क्या आएगा? उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के पूर्व
कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भारतीय टीम को कमजोर आंका था। उनका कहना था कि
भारत ने दूसरे दर्जे की टीम भेजकर श्रीलंका क्रिकेट का अपमान किया है। आपको
बता दें कि भारत के मुख्य खिलाड़ी इस समय टेस्ट सीरीज खेलने के लिए
इंग्लैंड दौरे पर हैं।
जानें-अब किस दिन खेला जाएगा कौनसा मुकाबला
वनडे सीरीज
पहला वनडे - 17 जुलाई दूसरा वनडे - 19 जुलाई तीसरा वनडे - 21 जुलाई
टी20 सीरीज
पहला टी20 - 24 जुलाई दूसरा टी20 - 25 जुलाई तीसरा टी20 - 27 जुलाई