IND vs SA: सीरीज जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फॉर्म का किया बचाव, हंसते हुए बताया वापसी का प्लान

साल 2025 का अंत भारतीय टीम के लिए जीत के साथ हुआ। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अंतिम टी20 मुकाबले में भारत ने 30 रन से शानदार जीत दर्ज की और इस तरह 4 मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत हासिल कर ली। सीरीज की जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की रणनीति और अपनी फॉर्म पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी कमजोरियों को लेकर भी खुलासा किया और हंसते हुए अपनी वापसी की योजना साझा की।

टीम की रणनीति और प्लानिंग

सूर्यकुमार यादव ने बताया, सीरीज की शुरुआत से ही हमारा उद्देश्य एक खास प्रकार की क्रिकेट खेलना था और हमने इसे सही तरीके से लागू किया। हमने कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की, बल्कि हर डिपार्टमेंट में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। पिछली कुछ सीरीज में यही कमी हमें महसूस हो रही थी। हमारी योजना थी कि जब कोई बल्लेबाज लय में आए, तो वो रुकें नहीं और पूरी तरह आक्रमक रहें। आज इसका परिणाम शानदार रहा।

उन्होंने आगे कहा, हमने पावरप्ले में बुमराह का एक ओवर इस्तेमाल करने की योजना बनाई, ड्रिंक्स ब्रेक के बाद बीच के ओवरों पर नियंत्रण रखा और फिर डेथ ओवरों में आक्रमक रणनीति अपनाई। ये योजना पूरी तरह सफल रही।

प्लेयरों की तारीफ और टीम का योगदान

कप्तान ने वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, वाशी ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया और जिम्मेदारी संभाली। कई बार हम दबाव में थे, लेकिन खिलाड़ियों ने चुनौती को स्वीकार कर टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया। यह चुनौतीपूर्ण सीरीज रही, लेकिन हमने लगभग वह सब कुछ हासिल किया जो हम चाहते थे।

खराब फॉर्म का बचाव और वापसी का भरोसा

अपनी खराब फॉर्म पर बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा, शायद एकमात्र चीज जो मैं पूरी तरह से नहीं कर पाया, वह थी 'सूर्या को बल्लेबाज के रूप में' ढूंढना। मुझे लगता है कि मैं कहीं खो गया था, लेकिन अब और भी मजबूत होकर वापसी करूंगा। टीम के रूप में, मैं बेहद खुश हूं। जब भी मुश्किल सामने आई, किसी न किसी ने हमेशा आगे बढ़कर हमारी मदद की। कप्तान के तौर पर यह बहुत संतोषजनक अनुभव रहा।