साल 2025 का समापन टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर शानदार अंदाज में किया था। अब भारतीय टीम की नजरें साल 2026 के पहले और सबसे बड़े क्रिकेट महायुद्ध पर टिकी हैं। यह महायुद्ध है टी20 वर्ल्ड कप 2026, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड मैदान में उतरेगा। चयनित टीम में ज्यादातर वही चेहरे शामिल हैं, जो हाल के समय में टी20 फॉर्मेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं, इसलिए चयन ने किसी को खास चौंकाया नहीं है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीमसूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह।
एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तानअब बात करते हैं उस शेड्यूल की, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ करेगा। इस बार टूर्नामेंट का स्वरूप भी खास है, क्योंकि इतिहास में पहली बार 20 टीमें इस खिताबी जंग में हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसके साथ पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स (पूर्व घोषित समूह के अनुसार) मौजूद हैं। सबसे ज्यादा चर्चा भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर है, जो हमेशा की तरह टूर्नामेंट का हाई-वोल्टेज मैच माना जा रहा है।
कहां खेले जाएंगे भारत के मुकाबलेभारत अपने ज्यादातर ग्रुप मुकाबले घरेलू मैदानों पर खेलेगा, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला बहुप्रतीक्षित मैच सह-मेजबान श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। अलग-अलग वेन्यू और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया गया है, ताकि हर हालात में संतुलित प्रदर्शन किया जा सके।
भारत का लीग स्टेज शेड्यूलभारत बनाम अमेरिका – 7 फरवरी 2026, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई | शाम 7:00 बजे
भारत बनाम नामीबिया – 12 फरवरी 2026, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली | शाम 7:00 बजे
भारत बनाम पाकिस्तान – 15 फरवरी 2026, आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो | शाम 7:00 बजे
भारत बनाम नीदरलैंड्स – 18 फरवरी 2026, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | शाम 7:00 बजे
आगे का रास्ताअगर टीम इंडिया ग्रुप-ए में टॉप-2 में अपनी जगह बना लेती है, तो वह सुपर-8 चरण में प्रवेश करेगी, जिसकी शुरुआत 21 फरवरी 2026 से होगी। इसके बाद टूर्नामेंट नॉकआउट मोड में पहुंचेगा।
सेमीफाइनल: 4 और 5 मार्च 2026
फाइनल: 8 मार्च 2026, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
हालांकि एक खास शर्त भी रखी गई है—अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में जगह बनाती है, तो खिताबी मुकाबला अहमदाबाद की बजाय कोलंबो में खेला जाएगा।
कुल मिलाकर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का सफर रोमांच, चुनौती और बड़े मुकाबलों से भरा होने वाला है, जहां हर मैच फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा।