भारतीय खेल इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। भारत ने पहली बार स्क्वाश विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय स्क्वाश टीम को बधाई देते हुए इसे पूरे देश के लिए गर्व और खुशी का क्षण बताया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने हांगकांग को एकतरफा अंदाज में 3-0 से शिकस्त देकर ट्रॉफी जीती। इसके साथ ही भारत यह खिताब जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया, जबकि विश्व स्तर पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मिस्र के बाद चौथा देश है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है।
फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शनखिताबी मुकाबले में भारत की शुरुआत बेहद मजबूत रही। महिला सिंगल्स में अनुभवी खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने शानदार खेल दिखाते हुए दुनिया की 37वीं रैंकिंग की ली का यी को 3-1 (7-3, 2-7, 7-5, 7-1) से मात दी। पीएसए रैंकिंग में 79वें स्थान पर मौजूद जोशना ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई।
इसके बाद पुरुष सिंगल्स में अभय सिंह ने बेहतरीन लय में खेलते हुए एलेक्स लाउ को सीधे सेटों में 3-0 (7-1, 7-4, 7-4) से हराकर भारत की स्थिति और मजबूत कर दी। निर्णायक मुकाबले में मात्र 17 वर्षीय युवा स्टार अनाहत सिंह ने भी दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया की 31वीं रैंकिंग की टोमाटो हो को 3-0 (7-2, 7-2, 7-5) से हराकर भारत के लिए खिताब पक्का कर दिया।
टूर्नामेंट में भारत का अपराजेय सफरइस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शुरुआत से ही शानदार रहा। इससे पहले भारत ने 2023 में कांस्य पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार टीम ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इतिहास रच दिया। दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया।
ग्रुप चरण में भारत ने स्विट्जरलैंड और ब्राजील को 4-0 के समान अंतर से हराया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए दक्षिण अफ्रीका और दो बार के चैंपियन मिस्र को 3-0 से मात दी। यह जीत भारतीय स्क्वाश के लिए खास मायने रखती है, खासकर इसलिए क्योंकि स्क्वाश खेल 2028 में लॉस एंजिलिस ओलंपिक में पहली बार शामिल होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों की जमकर की सराहनाभारतीय टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के जज्बे, मेहनत और अनुशासन की खुलकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “SDAT स्क्वाश विश्व कप 2025 में इतिहास रचते हुए पहला विश्व कप खिताब जीतने पर भारतीय स्क्वाश टीम को हार्दिक बधाई। जोशना चिनप्पा, अभय सिंह, वेलवन सेंथिल कुमार और अनाहत सिंह ने अद्भुत समर्पण और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है। उनकी इस सफलता ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। यह जीत देश के युवाओं के बीच स्क्वाश की लोकप्रियता को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”