इस रिश्ते को गलत समझने के पीछे भी कई कारण होते है की लोग इस रिश्ते की आड़ मे गलत काम करते है वह इस रिश्ते का मजाक बना के रख देते है I हां हम यह मानते है की पढ़े लिखे दोस्ती का मतलब दोस्ती है इसके आगे और कुछ नहीं I दोस्त वो है जो हमे किसी भी मुसीबत मे अकेला छोड़कर नहीं जायेगा I जरूरत इस रिश्ते की गहराई मे जाने की है I इस रिश्ते को समझना बहुत ही आसन है बस इस रिश्ते मे न तो दरार डाले और नहीं शक करे I यह रिश्ता हर रिश्ते से ज्यादा खुबसुरत है I