क्यों गलत समझा जाता है एक लड़का और लडकी का दोस्त होना

एक लड़का और लडकी दोस्त हो यह आम बात है लेकिन समाज मे इस रिश्ते को गलत ही समझ जाता है I क्यों की वह इस रिश्ते को गलत नज़रिए से देखते है I एक लड़के और लडकी का दोस्त होना यह जरूरी नही की वह गलत रिश्ते मे है और अपने साथ साथ माँ बाप का नाम भी खराब कर रहे है I यह बस सोच का फर्क होता है जिसे समझना कोई नहीं चाहता है I

दोस्ती एक विश्वास पर टिकी रहती है I एक बार के लिए खून का रिश्ता कमजोर पड जाता है पर दोस्ती का रिश्ता कमजोर नहीं पड़ता है I न जाने फिर भी इस रिश्ते को गलत समझ जाता है I गलत समझने के पीछे कारण होता है की एक लड़का और लडकी का आपस मे मिलना, साथ मे रहना, बोलना समाज के के नियमों के विरुद्ध है I समाज नहीं चाहता है की इन दोनों का रिश्ता दोस्ती का हो I
Share this article