एक लड़का और लडकी दोस्त हो यह आम बात है लेकिन समाज मे इस रिश्ते को गलत ही समझ जाता है I क्यों की वह इस रिश्ते को गलत नज़रिए से देखते है I एक लड़के और लडकी का दोस्त होना यह जरूरी नही की वह गलत रिश्ते मे है और अपने साथ साथ माँ बाप का नाम भी खराब कर रहे है I यह बस सोच का फर्क होता है जिसे समझना कोई नहीं चाहता है I
दोस्ती एक विश्वास पर टिकी रहती है I एक बार के लिए खून का रिश्ता कमजोर पड जाता है पर दोस्ती का रिश्ता कमजोर नहीं पड़ता है I न जाने फिर भी इस रिश्ते को गलत समझ जाता है I गलत समझने के पीछे कारण होता है की एक लड़का और लडकी का आपस मे मिलना, साथ मे रहना, बोलना समाज के के नियमों के विरुद्ध है I समाज नहीं चाहता है की इन दोनों का रिश्ता दोस्ती का हो I