1. पूरे कमरे में दरी और कालीन बिछाने की कभी जरुरत नहीं होती है लेकिन लोग अक्सर ऐसा करते है जबकि इसके बाद इसे मेन्टेन करना तो मुश्किल होता है इसलिए आप एक काम करें कमरे के केंद्र में ही कालीन या दरी का इस्तेमाल करें जिस से आपको मेंटेन करने में मुश्किल नहीं होगी ।
2. ध्यान रखें घर को सजाने के लिए भरी और डिज़ाइनर वाले पर्दों को लगवाने से बचे इसलिए कोशिश करें कि घर में हलके परदे लगवाएं जो घर में केवल धुप के अंदर आने से रोकने का काम बखूबी कर सकते हो ।
3. घर में दर्पणों की स्थिति जो है पूरे कमरे और घर के लुक को बदल सकती है इसके लिए शीशों को विंटेज फ्रेम में लगवाएं इस से वो डिज़ाइनर भी लगेगें और आपके कमरे के साथ पूरे घर को एक बड़ा लुक देंगे ।