यहाँ के आभूषण चांदी और सोने के बनाये जाते है। ये आभूषण बड़े ही बारीकी से बनाये जाते है। इसको बनाने की तकनीक बहुत ही पुरानी और पारम्परिक है। देजिहारो यहाँ की बहुत ही प्रचलित आभूषण है। जिसे यहाँ की औरते शादी के समय पहनती है। चांदी मे जो कानो के लिए आभूषण बनाये जाते है उन्हें कुंडल बोलते है और पैरो की पायजेब को नुपुर कहा जाता है।