गुलाबी साड़ी में दिशा पाटनी ने फ्लॉन्ट किए अपने कर्व्स, तस्वीरें देख फैंस बोले - 'ओए-होए...'

By: Priyanka Maheshwari Thu, 07 July 2022 09:06:33

गुलाबी साड़ी में दिशा पाटनी ने फ्लॉन्ट किए अपने कर्व्स, तस्वीरें देख फैंस बोले -  'ओए-होए...'

बोल्ड एंड गॉर्जियस लुक से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) इन दिनों अपनी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन में व्यस्त है। इस बीच सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें छाई हुई हैं, जिनमें उनका ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है। दिशा पाटनी इन तस्वीरों में गुलाबी साड़ी पहने नजर आ रही हैं और उनका यह देसी अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है।

दिशा ने इस फोटोशूट के लिए डिजाइनर फाल्गुन शेन पिकॉक की साड़ी को चुना है। जिस पर सीक्वेंस वर्क का काम हुआ है। कस्टम मेड साड़ी की डिजाइन कुछ ऐसी है जो दिशा के कर्व्स को उभार रही है। वहीं इस साड़ी में दिशा गजब की हॉट नजर आ रही हैं।

disha patani,disha patani photos,disha patani hot photos,disha patani in pink saree,disha patani hot curves,entertainment,gossips

मेकअप की बात करें तो बालों को साइट पार्टीशन में करके ओपन रखा गया है। जबकि मॉव शेड की ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ आंखों को काजल और लाईनर के साथ कंप्लीट लुक दिया गया है। वहीं बीमिंग हाईलाइटर और फ्लॉलेस बेस दिशा को सिजलिंग लुक देने के लिए काफी दिख रहे हैं। गुलाबी रंग की साड़ी को दिशा ने सिल्वर ईयररिंग्स के साथ मैच किया है। वहीं हाथों में रिंग और ब्रेसलेट भी शानदार दिख रहे हैं।

disha patani,disha patani photos,disha patani hot photos,disha patani in pink saree,disha patani hot curves,entertainment,gossips

दिशा पाटनी की बिकिनी फोटोज भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। यही वजह है कि दिशा का साड़ी लुक देखकर कुछ यूजर हैरानी जाहिर कर रहे हैं। दिशा की फोटो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'ये हमारी दिशा नहीं हो सकती।' वहीं एक ने लिखा- 'ओए-होए..'। एक और यूजर लिखता है - 'हाय...जलपरी लग रही हो बिलकुल..'

बता दें, दिशा पाटनी की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' का हाल में ट्रेलर रिलीज किया गया था। फिल्म में वह जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगीं।

ये भी पढ़े :

# 48 साल की उम्र में भी ग्लो करती है मलाइका अरोड़ा की स्किन, इन 3 घरेलू नुस्खों का करती हैं इस्तेमाल

# वाणी कपूर के सामने शर्टलेस हुए रणबीर कपूर, करवाया सिजलिंग फोटोशूट

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com