स्कुल के दिन भूलने वाले नहीं होते है और ना कभी भूले जा सकते है I स्कुल के दिनों की यादे भी भूली नही जा सकती है I और जब बात हो बोर्ड एग्जाम की तो वह भी हमारे दिलो दिमाग मे बहुत अच्छे से याद रह जाती है I पेपर की टेंशन और रिजल्ट का वो लम्बा इन्तेजार हमे आज भी याद है I अभी राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट आये है जिसमे कई बच्चे अपनी ख़ुशी और दुःख को व्यक्त करने मे लगा हुआ है I लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की आपके पसंदीदा स्टार्स की बोर्ड की मार्क शीट कैसी रही होगी I आज हम कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे मे यहाँ बताएँगे I तो आइये डाले एक नजर आपके पसंदीदा स्टार्स के रिजल्ट के बारे मे...............