जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है I फिल्म के पोस्टर को जॉन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया I इस फिल्म के लीड रोल में अभिनेता जॉन अब्राहम, डायना पेंटी बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे I फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा करेंगे I 'परमाणु' को लिखने वाले राइटर्स सैविन कदरोस और संयुक्ता चावला शेख ने इससे पहले फिल्म 'नीरजा' की स्क्रिप्ट भी लिखी है I
परमाणु नगरी पोखरण में 11 और 13 मई 1998 को हुए सिलसिलेवार पांच परमाणु परीक्षणों की याद को ताजा करने के लिए बॉलीवुड के निर्माता इस पर फिल्म बना रहे हैI सूत्रों के मुताबिक पहले इस फिल्म का नाम शांतिवन रखा गया था, लेकिन बाद में फिल्म का नाम 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' रखा गया हैI