कलर्स पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम नागिन 2 में विक्की का करिदार निभाने वाले एक्टर करणवीर बोहरा 21 अक्टूबर 2016 को दो जुड़वा बच्चियों के पिता बने थे। उनकी पत्नी तीजे सिद्धू ने बच्चों को लंदन में जन्म दिया था। उनके जन्म के बाद से करणवीर दोनों देशों के बीच यात्रा करते रहते थे। हाल ही में वो अपनी पत्नी और बच्चियों को लेकर भारत वापस आए हैं। और अब एक्टर ने अपनी दोनों बेटियों के निकनेम जारी कर दिए हैं।
अब, जब करणवीर अपनी दोनों बेटियों को लेकर आ चुके है, तो टीवी सेलेब्स उनसे मिलने उनके घर जा रहे है या सेट्स पे मिल रहे है।
आइये देखे कुछ सितारों की झलक जो करणवीर की बेटियों से मिले।