बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का स्वास्थ्य पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं चल रहा है। आखिरी बार वह सुर्खियों में अपनी फिल्म “हो गया दिमाग का दही” के प्रमोशन के दौरान रहे थे। हालांकि उस वक्त भी उन्हें चलने और बोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हाल ही में ऐसी खबरें आई हैं कि इस महान अभिनेता और डायलॉग राइटर को चलने फिरने के लिए व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ रहा है।