फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का पहला गाना रिलीज हो गया है. राधा.. टाइटल के इस गाने की शुरुआत में शाहरुख अनुष्का को समझाते हैं कि पंजाबी गायक आखिर इतनी जोर से क्यों गाने हैं? एक और जहां शाहरुख की बात आपको इमोशनल कर देगी, वहीं अनुष्का के एक्सप्रेशन्स आपको हंसने पर मजबूर कर सकते हैं.