पोर्न स्टार से बॉलीवुड की शहज़ादी बनीं सनी, जानिये कुछ अनसुनी बातें

पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी (करनजीत कौर वोहरा) 36 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 13 मई 1981 को सर्निया ओंटारियो, कनाडा में हुआ था। इंटरनेट पर मोस्ट सर्च्ड पीपुल में शुमार सनी लियोनी की 2016 तक कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर (करीब 83.20 करोड़ रुपए) है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी फिलहाल एक फिल्म के लिए 4.5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। सनी के पास 1.5 करोड़ रुपए की एक मसेराटी और एक बीएमडब्ल्यू कार भी है, जो उनके हसबैंड डेनियल वेबर ने 2014 में दी है। आइये जानते है सनी के बारे में कुछ और दिलचस्प बाते।
Share this article