माधुरी दीक्षित ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फ़िल्म 'अबोध' से की थी। हालांकि यह फ़िल्म कुछ खास नहीं कर पायी। माधुरी को अपने शुरुआती करियर में कई असफलताओं का मुंह देखना पड़ा। उसके बाद तेजाब, साजन, राम लखन, बेटा, हम आपके है कौन आदि ढेरो ब्लाक बस्टर फिल्मे आई और माधुरी धक् धक् गर्ल के नाम से मशहोर हो गईI