शो के दौरान एक घटना ऐसी हुई जिसकी वजह से जस्टिन ने फैंस से तुरंत माफी मांगी। जस्टिन ने “मार्क माय वर्ड्स” गाने के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद जैसे ही उन्होंने अपना गिटार निकाला और फैंस के लिए उसे बजाने के लिए गिटार की तारों पर अपनी अंगुलियां रखी, उससे जो धुन निकली वो सुरीली नहीं थी। इसके तुरंत बाद जस्टिन ने माइक लिया और फैंस से माफी मांगी। उन्होंने कहा नमी की वजह से उनका गिटार खराब हो गया है।