कम समय में मशहूर हुई धिन्चक पूजा, मुसीबत में फंसी

ट्वीटर पर मोहित सिंह नाम के एक युवक ने ढिचैक पूजा को फोटो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को टैग करके पोस्ट किया है. जिसमें मोहित ने लिखा है- ”आपके संदर्भ में ये मोहतरमा बिना हेलमेट स्कूटर चला रही है और ख़ूब शोर करके गाने गा रही है.” मोहित के इस ट्वीट के बाद दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया- ”शुक्रिया, इस पर कार्रवाई की जाएगी.”@dtptraffic @DelhiPolice आपके संदर्भ में ये मोहतरमा बिना हेलमेट स्कूटर चला रही है और ख़ूब शोर करके गाने गा रही है । pic.twitter.com/osz56KsSpM— Mohit singh (@mohit_news24) June 27, 2017
Share this article