मैक्सिम पत्रिका द्वारा किए गए सर्वेक्षण में दीपिका पादुकोण मैक्सिम हॉट 100 में सबसे ऊपर रही हैंI इंटरनेशनल मेंस मैगजीन मैक्सिम ने शुक्रवार को एक फीचर में दुनियाभर की शीर्ष 100 हॉट महिलाओं की सूची जारी कीI एमा वाटसन, डकोटा जॉनसन, केंडल जेनर, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा आदि इस सूची में शामिल होने वाले कुछ चुनिंदा नाम हैंI दुनिया भर की सुंदरियों की इस लिस्ट पर इंटरनेशनल मेन्स मैगजीन मैक्सिम ने
एक पोल सर्वे कराया जिसमें दीपिका पादुकोण ने सभी को पीछे छोड़ दियाI इस
सर्वे का रिजल्ट ट्वीट करते हुए मैक्सिम ने लिखा, '10 लाख वोटों के बाद यह
है इस लिस्ट के आने के बाद हमारी नंबर वन हॉट वुमन'...