मल्टी स्टारर फिल्म बादशाहो का टीजर वीडियो मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ज्यादातर किरदारों को अलग-अलग बोली बोलते दिखाया गया है, जिससे लगता है की अलग अलग जगह के लोग एक जगह पर आकर मिले है। टीजर में थोडा सा फन और ढेर सारे एक्शन दिख रहा है। टीजर वीडियो में इमरान हाशमी के साथ सनी लियोनी की एंट्री जबरदस्त लग रही है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में सनी लियोनी भी होंगी यह बात मेकर्स ने अब तक रिवील नहीं की थी। फिल्म इमरजेंसी के वक्त की कहानी है जिसमें कुछ गुस्ताखों का ग्रुप सीधा आर्मी से जा भिड़ता है। अजय देवगन ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है और इमरान हाशमी इस बार आपको हरियाणवी बोलते दिखाई देंगे। ज्यादातर शूटिंग रेगिस्तानी इलाकों में की गई है।