अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के चाहने वालो के लिए एक खुश खबरी है की दोनों बहुत जल्द एक साथ बड़े परदे पर नज़र आयेंगेI अमिताभ के साथ एक फोटो शेयर करके ये जानकारी ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर फेन्स को बताई उन्होंने लिखा अमिताभ जी के साथ काम करना गर्व की बात हैI मैंने टीम के साथ स्क्रिप्ट पढनी शुरू कर दीI