जयपुर के युवक ने किया विंग कमांडर अभिनंदन पर आपत्तिजनक कमेंट, मचा बवाल

भारतीय वायुसेना (IAF) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) वतन वापस लौटे आए हैं। पाकिस्तान की ओर से उन्हें भारत को सौंपने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तमाम प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए उन्हें भारत को सौंप दिया गया है। पाकिस्तानी सेना ने बीएसएफ को विंग कमांडर अभिनंदन को सौंपा। वही इसी बीच राजस्थान के जयपुर के एक युवक को अभिनंदन पर आपत्तिजनक कमेंट करने के जुल्म में गिरफ्तार किया गया है। इस युवक को विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan Varthaman) को लेकर फेसबुक पर गलत टिप्पणी करना महंगा साबित हुआ है। लोगों की शिकायत मिलने पर झोटवाड़ा थाना पुलिस ने तौसीफ अजहर नामक इस युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस झोटवाड़ा निवासी आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई, जहां उससे पूरे प्रकरण के बारे में पूछताछ की जा रही है।

इसके साथ ही आरोपी युवक की फेसबुक आईडी को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट खंगाल रही है। जयपुर एसीपी सुरेश सांखला ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा फेसबुक पर विंग कमांडर अभिनंदन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग झोटवाड़ा थाने के बाहर जमा हो गए थे। थाने के बाहर जमा हुए लोगों ने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और साथ ही पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

सोशल मीडिया पर कही यह बात पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तौसिफ अजहर ने विंग कमांडर के पाकिस्तान से जिंदा नहीं आने पर जश्न मनाने की बात सोशल मीडिया पर लिखी थी। उसके कमेंट को लेकर कई लोगों ने उसके खिलाफ जन भावनाओं को भड़काने व देशद्रोह समेत कई धाराओं में शिकायत दी है। उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। तौसिफ डिजिटल मीडिया में काम करता है।