भरतपुर : फाइनेंस कंपनी के बाउंसर दे रहे थे जान से मारने की धमकी तो जहर खाकर खुद ही कर ली आत्महत्या

शहर के नदिया मोहल्ला में पिछले सप्ताह 15 जून को 34 वर्षीय युवक सुनील गोयल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी जिसमें उसे फाइनेंस कंपनी के बाउंसर द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जिसका जिक्र उसने अपने सुसाइड नोट में किया था। फाइनेंस कंपनी वालों ने उसे इतना डरा दिया कि 15 जून को सुबह 6 बजे उसने सल्फॉस खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार के बाद जब सुनील के कमरे की तलाशी तो एक सुसाइड नोट मिला। इस संबंध में मृत युवक के बड़े भाई ठंडी सड़क निवासी अनूप गोयल की ओर से कोतवाली में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया गया है। उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि लॉकडाउन में बाजार बंद होने और मंदी की वजह से वह कर्ज की किस्त समय पर नहीं दे पाया था। लेकिन, फाइनेंस कंपनी की ओर से फोन पर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थीं।

जानकारी के अनुसार सुनील गोयल गंगा मंदिर पर मुस्कान मोबाइल के नाम से दुकान करता था। इसलिए उसने किसी प्राइवेट कंपनी से कुछ लोन ले रखा था। लेकिन, लॉकडाउन में दुकानें बंद रहने के कारण कारोबार ज्यादा नहीं चला। इस वजह से वह लोन की 2 किस्तें समय पर नहीं दे पाया था। पिछले कुछ दिन से उसके मोबाइल पर फाइनेंस और अन्य कंपनियों के धमकी भरे कॉल आने लगे थे। सुनील की दुकान पर काम करने वाले नौकर महेश ने भी फाइनेंस कंपनी के फोन और धमकियों के बारे में जानकारी दी है।