राजस्थान में सुस्त पड़ा मानसून जन्माष्टमी से होगा एक्टिव, 7 सितंबर तक चलेगा बारिश का दौर

मॉनसून का सीज जारी हैं लेकिन लंबे समय से मौसम में सूरज की तपन ने परेशान कर रखा हैं। प्रदेश के कई हिस्से सूखे पड़े हैं जहां एक या दो बार बरसात हुई हैं। इस बीच अच्छी खबर सामने आ रही हैं कि राजस्थान में सुस्त पड़ा मानसून जन्माष्टमी से एक्टिव हो जाएगा और यह बारिश का दौर 7 सितंबर तक चलने की आशंका हैं। कान्हा जी के जन्मोत्सव पर इंद्रदेव मेहरबान होंगे और बारिश का दौर शुरू होगा। मानसून की गतिविधियां सितम्बर के पहले सप्ताह तक होगी। इस बार पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं। अब तक ज्यादातर बारिश पूर्वी राजस्थान में ही हुई है। प्रदेश का तापमान सामान्य बना हुआ है।

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी व पश्चिम बंगाल से लगने वाले क्षेत्र के ऊपर एक सिस्टम बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले चौबीस घंटों के दौरान एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस सिस्टम के कारण राजस्थान के पूर्वी हिस्से में 29 अगस्त से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। 29-30 अगस्त को उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग सहित ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में एक से 4 सितंबर के दौरान कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। बारिश का यह सिस्टम सितंबर के पहले सप्ताह के अंत तक बना रह सकता है।