नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच विपक्ष ने चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। पोलिंग-बूथ वाइज मतदान प्रतिशत के आंकड़े को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हुई है। इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि वह किसी दिन खुलासा करेंगे कि किस तरह से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। लोगों के मन में शंकाएं पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने गुमराह करने वालों को कल जवाब दिया है, लेकिन हम भी समय आने पर इसका जवाब देंगे।
दरअसल, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने पोलिंग बूथ-वाइज मतदान प्रतिशत के आंकड़ों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की थी। शुक्रवार (24 मई) को हुई सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एडीआर की याचिका पर चुनाव आयोग को निर्देश देने से इनकार कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि पोलिंग बूथ-वाइज मतदान प्रतिशत आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। इससे चुनाव आयोग पर भी सवाल उठे हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने डाला वोट
वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार (25 मई) के लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत दिल्ली में वोट डाला। वह राजधानी के न्यू मोतीबाग में अपनी पत्नी के साथ वोट डालने गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि देशभर में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहे हैं। कहीं से भी हिंसा की खबर नहीं है। सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।
उनसे चुनाव आयोग और ईवीएम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को लेकर
सवाल हुआ। इस पर राजीव कुमार ने कहा, संदेह का माहौल पैदा करने की कोशिश
की जा रही है। किसी दिन हम सबको इसके बारे में बताएंगे और बताएंगे कि लोगों
को कैसे गुमराह किया जाता है। इससे हमारी वोटिंग भी प्रभावित होती है,
क्योंकि लोगों के मन में इस बात को लेकर संदेह पैदा होता है कि ईवीएम सही
है या नहीं, वोटिंग लिस्ट ठीक है या नहीं। कल सुप्रीम कोर्ट ने इन सबका
जवाब दिया, लेकिन हम भी किसी दिन जवाब देंगे।