जयपुर: सड़क के नीचे से अचानक निकलने लगी आग, मची अफरा-तफरी; Video

जयपुर में शनिवार दोपहर एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जब सड़क के नीचे से अचानक आग निकलने लगी। यह घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र के जयपुर नगर निगम ऑफिस के पास हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शुरुआत में अफवाह फैली कि सीएनजी लाइन में आग लगी है, लेकिन बाद में जांच में इसका कारण बिजली की लो टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट बताया गया। गांधी नगर थाना के एसएचओ राजकुमार मीना ने बताया कि सड़क के नीचे से 400 वोल्ट की बिजली लाइन गुजर रही थी। शनिवार सुबह हुई बारिश के कारण लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे दोपहर करीब 12:30 बजे आग की लपटें निकलने लगीं।

सड़क से निकलती आग देख फैली दहशत

सड़क के नीचे से आग की लपटें उठती देख वहां मौजूद लोग घबरा गए। इस घटना ने कुछ समय के लिए इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। लोगों ने तुरंत पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर गांधी नगर थाना पुलिस और जयपुर डिस्कॉम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शॉर्ट सर्किट की वजह से जली हुई बिजली लाइन की मरम्मत शुरू की। करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बिजली लाइन को ठीक कर सप्लाई चालू कर दी गई।

400 वोल्ट की लाइन में हुआ फॉल्ट

जयपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों ने बताया कि 400 वोल्ट की इस लाइन में बारिश के पानी के संपर्क में आने से फॉल्ट हुआ। फॉल्ट के कारण चिंगारी उठी और फिर बिजली वायर जलने लगा। इसके परिणामस्वरूप रोड के नीचे से आग की लपटें बाहर निकलने लगीं। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया। बिजली विभाग की तत्परता और पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।