टोंक : चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किए 15 वाहन, मास्टर चाबी से चुराते थे बाइक

सोमवार को नाकाबंदी के दौरान डिग्गी थाना क्षेत्र के इलाके में दो चोरों को पकड़ा गया था जिनकी निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस ने 15 वाहन बरामद किए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे महंगे शौक पूरे करने के लिए ज्यादातर एक ही कंपनी हीरो की बाइकों की रैकी करके मौका देखकर मास्टर चाबी से बाइक चुराते थे और उन्हें सस्ते में ही दामों पर ही बेच देते थे। पुलिस द्वारा चोरों से की गई पूछताछ में चोरों ने मालपुरा, हनुमाननगर, देवली, टोंक, जयपुर में विभिन्न स्थानों से कई बाइकें चोरी करने की वारदाते कबूली थी।

दूनी थाना प्रभारी नाहर सिंह ने बताया कि सोमवार को नाकाबंदी के दौरान डिग्गी थाना क्षेत्र के बाहेडा निवासी लालाराम पुत्र छीतर लाल गुर्जर व मालपुरा थाना क्षेत्र के अंबापुरा निवासी गणेश पुत्र राम लाल नायक के कब्जे से चोरी की हुई बाइक जब्त कर मामला दर्ज किया गया था। चोरों की निशानदेही पर मंगलवार को 15 वाहन जब्त किए है। इसमें 14 बाइकें व 1 स्कूटी जब्त की गई है। चोरी का आारोपी लालाराम के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थाने कोतवाली में 4 मुकदमें बाइक चोरी व 1 मुकदमा थाना मेहंदवास पर नाबालिग का अपहरण करने का दर्ज है। बरामदगी की कार्रवाई टीम में दूनी थानाधिकारी नाहरसिंह, कांस्टेबल शिवराज, बाबू लाल, रामअवतार, भागचंद थाना घाड, चालक कांस्टेबल भगवान सिंह थे।