UP News: कानपुर में बढ़ा जीका वायरस का प्रकोप, 6 मरीज मिले

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस (Zika virus) के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। शहर में रविवार को चकेरी क्षेत्र में 6 और संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। इनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं। अब तक शहर में 10 रोगियों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है। नए मरीजों के मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव ने आपात बैठक बुलाकर चकेरी क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया। 10 संक्रमितों में तीन एयरफोर्स कर्मी और सात आम नागरिक हैं। चार महिलाओं में से एक को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही कन्टेनमेंट जोन के संदिग्धों का सैंपल लखनऊ के केजीएमयू और पुणे जांच के लिए भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।

एयरफोर्स स्टेशन के अलावा चकेरी क्षेत्र के नौ मोहल्ले जीका वायरस की चपेट में हैं। ये मोहल्ले हैं पोखरपुर, आदर्शनगर, श्यामनगर कालीबाड़ी, ओमपुरवा, लालकुर्ती, काजीखेड़ा और पूनम टॉकीज हैं।

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीका वायरस संक्रमण को देखते हुए हर स्तर पर तैयारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार के साथ ही सर्विलांस सिस्टम को सक्रिय किया जाए। मुख्यमंत्री ने ये बात अपने सरकारी आवास पर वेक्टर जनित संचारी रोगों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं ताकि मरीजों का समय से उपचार हो सके।