हरदोई: पटाखा फोड़ने के विवाद में चाचाओं ने नाबालिग भतीजी को पीट-पीटकर मार डाला, फरार

दीपावली की रात हरदोई में पटाखे छोड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक 13 वर्षीय किशोरी को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप किशोरी के चाचाओं पर लगा है। यह वारदात थाना पाली क्षेत्र में हुई है। वारदात के बाद यहां के रम्पुरा गांव में दीपावली का त्योहार मातम में तब्दील हो गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। एसपी ने कहा जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर की जाएगी कठोर कार्रवाई।

दरअसल, पटाखे फोड़ने पर हुए विवाद में रम्पुरा के रहने वाले दिनेश सिंह की 13 साल की बेटी राधा और पड़ोसी बबलू के बेटे भोलू के बीच विवाद हो गया। दिनेश और बबलू दोनों रिश्ते में भाई हैं और आमने-सामने दोनों के घर हैं। राधा और बबलू के बीच शुरू शुरू हुआ विवाद बड़ो तक पहुंच गया। इसके बाद राधा के चाचा बबलू, वीरेंद्र और भूरी ने पीट पीट कर 13 वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी।

लोगों का कहना है कि दीपावली की रात राधा और उसका चचेरा भाई पटाखा छोड़ रहे थे। इसी समय दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि चाचाओं ने राधा को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और उसे पटक दिया। गम्भीर हालत में राधा को सीएचसी पाली लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पाली थाने के रूपापुर चौकी पुलिस ने गांव पहुंचकर किशोरी के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पतात हरदोई भेज दिया। राधा के पिता दिनेश ने अपने ही चचेरे भाइयों पर बेटी को पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वारदात के बाद सभी आरोपी गांव से फरार पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी होगी।