UP News: बारिश नहीं होने से परेशान महिलाओं ने विधायक को कीचड़ से नहलाया, पढ़े पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बारिश न होने से परेशान महिलाओं ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को मंगलवार रात कीचड़ से नहला दिया। उनका मानना है कि किसी व्यक्ति के ऊपर कीचड़ फेंकने से या उसे नहलाने से इंद्र भगवान खुश हो जाते हैं और फिर बारिश होती है।

इसको लेकर महिलाओं का कहना है कि अब इंद्र भगवान खुश होंगे और बारिश होगी। वहीं सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कीचड़ से नहलाए जाने के बाद कहा कि भीषण गर्मी में सभी लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बारिश न होने के कारण रोपाई सूख रही है। पुरानी परंपरा रही है की कीचड़ से किसी को नहलाने पर इंद्र भगवान खुश हो जाएंगे और बारिश होगी। इस अवसर पर सभासद सिनोद कुमार, गोपाल शर्मा, हरी सिंह भी मौजूद थे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अभी तक 72.3 मिलीमीटर ही बारिश हुई है जो सामान्य से 57% कम है। राज्य के 75 में से 70 जिलों में इस बार औसत से कम बारिश हुई है जिसके कारण खरीफ की फसल पर खराब होने का संकट मंडरा रहा है।