IPL 2021 : अंपायर नितिन मेनन और पॉल रीफेल को भी सताया कोरोना का डर, लिया नाम वापिस

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा हैं जहां हर दिन आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच देश में आईपीएल करवाया जा रहा हैं। लेकिन आईपीएल खेलते हुए भी कई खिलाड़ी असहज महसूस करते हुए टूर्नामेंट को छोड़ चुके हैं। अब इसमें भारत के चोटी के अंपायर नितिन मेनन और ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल ने भी नाम वापिस ले लिया हैं। बताया जा रहा है कि इंदौर के रहने वाले मेनन की पत्नी और मां कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में उन्होंने आईपीएल के बायो बबल से बाहर निकलने का फैसला किया। वहीं, पॉल रीफेल ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और ऑस्ट्रेलिया के यात्रा प्रतिबंध को देखते हुए आईपीएल से हटने का निर्णय किया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने नितिन मेनन के आईपीएल से हटने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि नितिन के परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में वह अभी मैचों का संचालन करने की स्थिति में नहीं हैं। मेनन टूर्नामेंट से हटने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने परिवार के सदस्यों के संक्रमित होने के बाद घर लौटने का फैसला किया था।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा भारत में स्वास्थ्य संकट को देखते हुए आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए। हालांकि, बीसीसीआई ने आश्वासन दिया है कि खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ बायो बबल में सुरक्षित हैं। बीसीसीआई मेनन और रीफेल की जगह अपने अंपायर पूल से नए अंपायरों की नियुक्ति कर सकता है।